वृष— आज नौकरी, व्यवसाय के लिए शुरूआत का दौर लाभप्रद रहेगा. प्रिय पात्र के साथ यादगार पल बिताएंगे. आध्यात्मिकता की ओर ज़्यादा झुकाव रहेगा. कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए,तो कल के बारे में सोच कर आगे बढ़ें. इस समय फालतू खर्च से बचें एवं धन बचत पर अधिक से अधिक ध्यान दें.
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले जातक आज का दिन मध्यम सफलताओं से भरा रहेगा.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि आज जातक सेहत के लिए दिन सामान्य रहेगा.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले जातक आज शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रयासरत है उनके लिए सफलता योग बन रहे है.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले जातक आज प्रेमी के साथ बेहतरीन संबंध बनेगा .
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले आज जातक घरेलू समस्याओं सुलझाने में कामयाब रहेंगे.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि वाले आज सूर्य की नित्य पूजा करें और दान दें.
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast)वृष राशि वाले आज जातक बिजनेस में नयी डील होगी,इससे सफलता मिलेगी
शुभ अंक—7
शुभ रंग—हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन