वृश्चिक— आज कारोबार में बढ़ोतरी होगी. किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है. आज जोश में आकर किसी प्रकार का कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे कि आपको बाद में पछताना पड़े.
वृश्चिक राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि वाले आज अपनी योग्यता और बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health )वृश्चिक राशि वाले आज जातक सेहत से परेशान रहेंगे. खानपान पर ध्यान दें.
वृश्चिक राशि करियर (Career) वृश्चिक राशि वाले जातक भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे
वृश्चिक राशि प्यार (Love) वृश्चिक राशि वाले आपका आज दोस्तों के घर जाना होगा. पत्नी का साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले जातक आज परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा.
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) वृश्चिक राशि के जातक आज सूर्य के नामों का स्मरण करते रहेँ.
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast)वृश्चिक राशि वाले आज के दिन जातक किसी दोस्त से दिल की बात करेंगे
शुभ अंक—8
शुभ रंग—मैरून
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन