मेष— किसी पुराने फंसे हुए धन कि प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन इसके लिए प्रयास करें. सारे दिन खुशी कि अनुभूति प्राप्त होगी. परिवारजनों से स्नेह और सहयोग प्राप्त होता रहेगा. आपके धैर्य और संयम से आज के दिन आप बड़े से बड़े काम को भी अंजाम दे सकते हैं. एकाग्रचित हो कर अपना कार्य करें.
मेष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले आज जातक बिजनेस में नये प्रस्ताव मिलेंगे. लेकिन लाभ के लिए सोच-समझकर फैसला लें.
मेष राशि सेहत ( Health ) मेष राशि वाले जातकों का स्वास्थ्य आज बेहतरीन रहेगा.
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक ऑफिस के काम में थोड़ी अड़चन आ सकती है लेकिन आसानी से दूर हो जायेगी. आपके कलीग्स के साथ तालमेल और सहयोग बढ़िया रहेगा.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले आज जातक प्यार के मामलों में बेहद लक्की साबित होंगे .
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा, कुछ जातक के घर में संतान की खुशी भी मिलने के योग है.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन