कर्क- आज कुछ नए विचार मन में उत्पन्न हो सकते हैं. किसी बड़ी योजना बनाने के आसार हैं. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभकारक होगा. आज गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा आज आपके गुस्से के कारण आपको भारी क्षति हो सकती है.
कर्क राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले जातक आय बढ़ने के योग हैं.
कर्क राशि सेहत ( Health ) कर्क राशि वाले कान दर्द से परेशान रहेंगे.
कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले आज हनुमान जी की कृपा से नौकरी मिलेगी इसलिए नेगेटिव चीजों से बचिए.
कर्क राशि प्यार (Love) कर्क राशि वाले जातक आज प्रेम संबंध में विवाद की संभावना बन रही है.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले जातक परिवार व जीवनसाथी का सम्मान करेंगे.घर में मेहमानों का आगमन होगा.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक आज हनुमान जी की तस्वीर गले में पहने.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast)कर्क राशि आज जातक किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखना होगा.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—क्रीम
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन