कन्या— आज कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए तो कल के बारे में सोच कर आगे बढ़ें. इस समय फालतू खर्च से बचें. बचत पर अधिक से अधिक ध्यान दें. आज संपत्ति के दस्तावेज में हस्ताक्षर या मुहर लगाते समय सावधानी बरतें.
कन्या राशिफल सेहत ( Health )कन्या राशि के जातक आज बीमारी के हल्के में न लें .
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज बिजनेस में सफलता के योग है.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक प्रेम संबंध में आकर्षण बढ़ेगा.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले आज जातक नए संबंध बनेंगे. परिवार से अनबन हो सकती हैं.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक आज सूर्य को चल चढ़ाएं.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले आज जातक किसी को कर्ज देने से बचें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन