मिथुन— नए विचारों के प्रभाव से आज के दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. नए लोगों से परिचय आज के दिन आपके लिए नए आय के स्रोत खोल सकते हैं. चोट लग सकती है, दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें. छात्रों के लिए सुखद समाचार मिलने वाला दिन है.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले जातक बिजनेस में लाभ होगा.
मिथुन राशि सेहत ( Health ) मिथुन राशि वाले जातक आज एलर्जी की समस्या से परेशान रहेंगे.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले जातक ऑफिस में कामों का अनदेखा ना करें. नहीं तो बॉस की गाज गिरेगी.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले आज जातक दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव बढ़ सकता है.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक जो लोग इधर-उधर की बातें करते हैं उनसे बचकर रहें.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि के जातक सूर्य का चालीसा का नित्य जाप करें.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि आज जातक किसी को कर्ज देने से बचें.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—क्रीम
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन