वृष-आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज आपका मन सामाजिक कार्यों में अत्यधिक लगेगा. आज स्टूडेंट्स का विदेश में पढ़ाई का योग बन रहा है . किसी अच्छे इंस्टिट्यट में दाखिला मिल सकता है . आज का दिन अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का है. आज आपको किसी अपने की बात का बुरा लग सकता है. आज धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर आपको मिल सकता है. घर के वृद्ध सदस्यों को आवश्य लेकर जायें. मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— भूरा