वृश्चिक-आज का दिन अच्छा रहेगा. आपकी सेहत पहले से कुछ ठीक रहेगी. अकारण शुरू हुई बाधाओं का अन्त अपने आप ही हो जाएगा. आज आपके ननीहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आज आपको विदेश दौरे में किसी पुराने शुभचिंतक से मुलाकात हो सकती है. किसी समारोह में आपको बुलावा आ सकता है. धन एवं बच्चों के प्रति चिंतित रहेंगे. अनावश्यक खर्चे होंगे. पीपल के पत्ते पर राम-राम लिखकर नदी में प्रवाहित करें. सब कुछ अच्छा बना रहेगा.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—पीला