मेष-आज अपनी सेहत की चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है. आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. अगर आपने ज्यादा खुले दिल से पैसे खर्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए गलत भावना थी आज मामला निपटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा. आज प्यार के नजरिए से दिन काफी विवादास्पद रहेगा. बहादुरी भरे कदम और फैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. ऐसे बदलाव लाएं जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या खामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— पीताम्बरी