तुला— आज ख़र्च नियंत्रण के बाहर रहेगा. पारिवारिक सुख में बहुत कमी महसूस करेंगे. घर में मन नहीं लगेगा बल्कि घर से दूर जाने की प्रवृत्ति बनेगी. संतान से विवाद उत्पन्न हो सकता है. जीवन साथी से विवाद सुलझाने की कोशिश करें, वरना दूरी बढ़ सकती है. आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आज आप भविष्य की उधेड़-बुन में लगे रहेंगे. रिश्तों को संजोने की कोशिश करेंगे. आज आपको बिजनेस के लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए. घर में सोने-चांदी की चीज़ों को संभालकर रखना चाहिए. अपने पार्टनर से बात करते समय सही शब्दों का चयन करें. आज माता-पिता से भी हल्की नोंक-झोंक हो सकती है. देवी दुर्गा की उपासना करें, सारी मुश्किलें हल होंगी.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—क्रीम
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031