धनु— मन विचलित रहेगा, वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा. आज नए कार्यों के अवसर भी प्राप्त होंगे परन्तु आपकी बातों से आपको नुकसान हो सकता है. अतः सोच-समझ कर बोलें. पिता या आपके उच्चस्थ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल हो सकते हैं. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीताम्बरी
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031