कर्क— यदि विदेश जाने की योजना लम्बे समय से बना रहे थे तो उसके लिए उचित समय आ गया है. वैसे आज के दिन आपके हर काम में थोड़ी प्रारम्भिक अड़चन आएगी, परन्तु परिणाम आपके पक्ष में होगा. समय थोड़ा अनुकूल है, अतः प्रयास और अधिक करें.आज आपको सम्मानित किया जा सकता है . लोगों को अपने काम और अपने व्यक्तित्व से परिचित कराना होगा. आपका प्रयास सफल होगा. ऑफिस में लोग आपके काम को सराहेंगे. आप एक मजबूत पर्सनलिटी के रूप में उभर कर आयेंगे. माता-पिता से पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति भी ठीक बनी रहेगी. भगवान नारायण का ध्यान करें, सब अच्छा होगा.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— लाल
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031