मिथुन—आज आवश्यकता है कि संयम और दिल की भावनाओं से काम लें, क्रोध और घृणा से नहीं. कार्य संबंधित यात्रायें अधिक होंगी, और उनसे लाभ भी मिलेगा. माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा. कामकाज में मन कम लगेगा. कोई न कोई चिंता भी रहेगी. विवाद में पड़ने से बचें. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे. दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. खर्चा भी ज्यादा हो सकता है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— लाल
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031