Aaj Ka Rashifal Upay 7 January 2026: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. आज यदि आप अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय कर लें, तो विघ्नहर्ता की कृपा से जीवन की कई परेशानियाँ दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैंज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज 7 जनवरी 2026 के राशिफल उपाय
मेष राशि – रुके काम होंगे पूरे, बढ़ेगा आत्मविश्वास
उपाय: गणेशजी को लाल फूल और दूर्वा अर्पित करें.
लाभ: नौकरी व व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होंगी.
वृषभ राशि – धन और सुख-समृद्धि का खुलेगा द्वार
उपाय: गणेशजी को मोदक या लड्डू का भोग लगाएँ.
लाभ: धन लाभ और पारिवारिक सुख में वृद्धि.
मिथुन राशि – बुद्धि होगी तेज, फैसले होंगे सटीक
उपाय: गणेशजी को हरा वस्त्र अर्पित करें और “ॐ गं गणपतये नमः” का 108 बार जाप करें.
लाभ: बुद्धि तेज होगी, निर्णय सही होंगे.
कर्क राशि – मन को मिलेगी शांति, तनाव होगा दूर
उपाय: दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएँ.
लाभ: मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन मिलेगा.
सिंह राशि – मान-सम्मान में होगी वृद्धि
उपाय: गणेशजी के मस्तक पर सिंदूर अर्पित करें.
लाभ: मान-सम्मान बढ़ेगा, नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी.
कन्या राशि – पढ़ाई और करियर में मिलेगी सफलता
उपाय: गणेशजी को दूर्वा के 21 गुच्छे चढ़ाएं.
लाभ: पढ़ाई, परीक्षा और करियर में सफलता.
ये भी पढ़ें: सिंह और कन्या राशि वाले स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, जानें आज 7 जनवरी का राशिफल
तुला राशि – रिश्तों में बढ़ेगी मिठास
उपाय: गणेश स्तोत्र या गणेश चालीसा का पाठ करें.
लाभ: रिश्तों में मधुरता और विवादों से मुक्ति.
वृश्चिक राशि – साहस बढ़ेगा, अटके काम बनेंगे
उपाय: गणेशजी को लाल चंदन लगाएँ.
लाभ: साहस बढ़ेगा, रुके हुए काम पूरे होंगे.
धनु राशि – भाग्य देगा साथ, यात्रा रहेगी शुभ
उपाय: बेसन के लड्डू का भोग लगाएँ.
लाभ: भाग्य का साथ मिलेगा, यात्रा शुभ रहेगी.
मकर राशि – मेहनत का मिलेगा पूरा फल
उपाय: गणेशजी को तिल या गुड़ अर्पित करें.
लाभ: मेहनत का फल मिलेगा, प्रमोशन के योग.
कुंभ राशि – आय के नए रास्ते खुलेंगे
उपाय: गणेश मंदिर में जाकर हरी मूंग दान करें.
लाभ: आय के नए स्रोत बनेंगे.
मीन राशि – आध्यात्मिक उन्नति और मन की शांति
उपाय: गणेशजी को पीले फूल चढ़ाएं और ध्यान करें.
लाभ: आध्यात्मिक उन्नति और मन की शांति.
ये भी पढ़ें: आज बुधवार 7 जनवरी का दिन प्रेम के नाम, जानें मेष से लेकर मीन राशि का हाल

