मकर राशि- कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले आज धन से संबंधित मामलों में धन लाभ होगा.
मकर राशि सेहत ( Health )मकर राशि वाले आज सेहत का ख्याल रखेंगे तो अच्छा रहेगा.
मकर राशि करियर (Career) मकर राशि वाले नई योजना तहत काम करेंगे और सफल रहेंगे.
मकर राशि प्यार (Love) मकर राशि वाले आज जातक ब्रेकअप के बाद भी पुराने प्यार की याद आएगी.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले जातक मां की सेवा सबअच्छे से करेंगे. और सानिध्य बना रहेगा.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि के जातक गौ सेवा से काम बनेगा.
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast)मकर राशि वाले जातक आज बीमार पड़ सकते है.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन