सिंह राशिफल - आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आज जिस काम को पूरा करना चाहेंगे, उस काम में थोड़ी रूकावटें आ सकती है. किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. आज शाम तक घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट जा सकते हैं. कोई भी बात सोच-विचार कर ही कहें, लवमेट से बहस की स्थिति बन सकती है.
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज काम में आपका मन नहीं लगेगा.
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले जातक आज ऊर्जावान बने रहेंगे.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक आज नौकरी में दोस्त का सहयोग मिलेगा और काम बनेगा..
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि को वाले जातक आज अपने दिल की बात बताने में हिचकेंगे.
सिंह राशि परिवार ( Family) सिंह राशि वाले आज जातक परिवार और बच्चों के साथ मस्ती में बीतेगा.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि वाले आज जातक आक का पौधा घर में लेकर आएँ , लाभ देगा.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast)सिंह राशि के जातक आज जातक अध्यात्मिक बनेंगे तो तनाव और छोटी-मोटी समस्या से निदान मिलेगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन