कुम्भ: आज आध्यात्म की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी. किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की योजना बना सकते हैं. आज आपको आनंद की प्राप्ति होगी. आज खुद को फिट महसूस करेंगे. दिन खत्म होते-होते आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. आज दोस्तों से मुलाकात होगी. सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा.
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले आज व्यवसायिक काम में निराशा हाथ लगेगा.
कुंभ राशि सेहत ( Health )कुंभ राशि वाले आज हल्की-फुल्की चोट चपेट लग सकती है.
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि वाले आज किसी को भी प्रपोज करेंगे जवाब हां में मिलेगा.
कुंभ राशि प्यार (Love) कुंभ राशि वाले जातक आज माता-पिता की इज्जत और भाई-बहनों के साथ प्यार से पेश आएंगे.
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले जातक आज किसी को भी प्रपोज करेंगे जवाब हां में मिलेगा.
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि वाले आज जातक भगवान विष्णु की पूजा और आराधना करें.
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast)कुंभ राशि वाले आज जातक आज किसी छोटी मोटी यात्रा की योजना भी बना सकते हैं.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन