धनु— आज परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे. अपने प्रेमी या पार्टनर का साथ अच्छे से निभाने का अवसर प्राप्त होने वाला है. अचानक से धन का लाभ हो सकता है. अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ.
धनु राशिफल धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि वाले आज जातक कमाई के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा.
धनु राशि सेहत ( Health )धनु राशि वाले जातक आज सेहत का ख्याल रखें.
धनु राशि करियर (Career) धनु राशि वाले जातक नौकरी व बिजनेस की गति तेज रफ्तार के साथ सफलता दिलाने वाली है.
धनु राशि प्यार (Love) धनु राशि वाले जातक आज प्यार में धोखा मिलेगा, लेकिन सब ठीक हो जाए
धनु राशि परिवार ( Family) धनु राशि वाले जातक आज मां प्यार व सहयोग मिलेगा.
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि के जातक आज सूर्य को जल चढ़ाएं.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast)धनु राशि वाले जातक आज मानसिक शान्ति रहेगी.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन