वृषभ राशिफल - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. आज आपके मन की इच्छा पूरी होगी. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे. स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. लवमेट के साथ रिश्तों में मिठास आयेगी. आपके मन में कुछ नए विचार आयेंगे.
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले जातक धन लाभ होगा.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि आज जातक सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले जातक आज नौकरी में आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले रिश्तों में विश्वसनीयता खत्म होगी.
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले जातक आज घर के जरूरी सामान या फर्नीचर की खरीददारी कर सकते है.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि वाले आज दान-पुण्य करेंगे तो लाभ मिलेगा.
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast)वृष राशि वाले आज ऑफिस में आज की स्थिति मजबूत होगी.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—पिंक
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन