कन्या राशिफल - साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा. अगर आप किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो दिन आपके लिए अनुकूल होगा. नए कामकाज की प्लानिंग कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले जातक पढाई में माता-पिता का मार्गदर्शन और नौकरी में प्रशंसा के पात्र बनेंगे.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि के जातक आज तबियत खराब होने से माहौल खराब होगा.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज जातक आर्थिक तौर से एक बड़ा लाभ मिल सकता है.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज वैवाहिक जीवन में दरार आ सकती हैँ.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले आज सुसराल वाले से विवाद से बचें, अन्यथा रिश्तें खराब होंगे.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले आज जातक धर्म कर्म के कामों में लगे रहेंगे.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन