मिथुन राशिफल - आज पत्नी के साथ थोड़ी अनबन होने से आपकी मानसिक चिंता थोड़ी सी बढ़ सकती है. बिजनेस या नौकरी के टारगेट भी पूरे हो सकते हैं. जीवन के प्रति सकारात्मक विचार बनायें रखे कोई नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. जिसमें आपको अपार धन प्राप्ति के योग नजर आ रहे हैं. नौकरी कर रहे जातको को नौकरी से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले जातक आज आय में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक आज सेहत मानसिक-शान्ति बनी रहेगी.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले जातक आज दोस्तों की मदद से आर्थिक परेशानी दूर होगी और अच्छी नौकरी मिलेगी.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले जातक आज पत्नी की नाराजगी बनी रहेगी. बच्चों का ख्याल रखें.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक परिवार के लोग जातक के काम और भावनाओं का मजाक उड़ाएंगे.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि के जातक धर्म-कर्म और दान-पुण्य का काम करेंगे तो अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि आज जातकविवाह योग्य या शादी के बंधन में बंधेंगे
शुभ अंक—5
शुभ रंग—ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन