Aaj Ka kark Rashifal 25 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिन में रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा. ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र धनु राशि में मौजूद है. वहीं शनि और राहु के साथ चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान है. ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि है. देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि है. केतु सिंह राशि में है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन गुरुवार.
kark Aaj Ka Rashifal कर्क आज का राशिफल
कर्क राशि – आज का दिन नौकरी और जिम्मेदारियों के लिहाज़ से अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर समय आपके पक्ष में रहेगा और बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा. आपके कार्यों की सराहना हो सकती है. हालांकि भावनात्मक स्तर पर मन थोड़ा अस्थिर रह सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखना जरूरी होगा.
करियर- नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन सकारात्मक है. सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. काम समय पर पूरा होगा.
आर्थिक लाभ- आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहने वाला है. आय के नए स्रोत बनने की संभावना है या पहले से चल रहे प्रयासों से लाभ मिल सकता है. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. खर्च भी रहेगा, लेकिन आय के अनुपात में संतुलन बना रहेगा. भविष्य की आर्थिक योजना पर आज विचार कर सकते हैं.
प्रेम व संबंध- पति-पत्नी के बीच भावनात्मक दूरी या नकारात्मकता रह सकती है. छोटी बात पर विवाद संभव है. प्रेम संबंधों में भी बहस से बचना आवश्यक है. संवाद में संयम रखें.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव का असर शरीर पर दिख सकता है. थकान या नींद की कमी महसूस हो सकती है. हल्का भोजन और पर्याप्त आराम जरूरी रहेगा.
पारिवारिक व आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में भावनात्मक जुड़ाव बना रहेगा. किसी धार्मिक कार्य या पूजा से मन को शांति मिलेगी.
आज के उपाय-
चंद्रमा को दूध मिला जल अर्पित करें और “ॐ सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें.
शुभ समय: सुबह 9:30 से 12:00 बजे
अंतिम संदेश- भावनाओं पर नियंत्रण रखकर चलेंगे तो दिन संतुलित और लाभकारी सिद्ध होगा.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 2
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

