22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढिए आज का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा दिन

सूर्योदय-05:07 सूर्यास्त-06:23 राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक। दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम दिन-शुक्रवार (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ दोपहर 01.31 से 03.00 बजे […]

सूर्योदय-05:07

सूर्यास्त-06:23

राहुकाल 10:30 से 12 बजे तक।

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

दिन-शुक्रवार

(दिन का चौघड़िया)-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक चर

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक लाभ

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक काल

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक शुभ

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक उद्वेग

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक चर

(रात्रि का चौघड़िया)-

संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक शुभ

रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक अमृत

रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक चर

रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक रोग

रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक काल

रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

मेष- आज आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. आपकी वाणी के प्रभाव से अन्य लोगों को मोहित कर सकेंगे।प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे.

वृष- आज धन लाभ होगा कौटुंबिक प्रश्नों का सुखद हल आएगा।पदोन्नति होने की भी संभावना है. आर्थिक योजनानुसार आर्थिक लाभ भी मिलेगा।व्यापार में भागीदारी से लाभ होगा।दापत्य सुख की प्राप्ति होगी।व्यापार शुरू करने वाले उधारी से बचें.जीवन में खुशहाली का माहौल बनेगा.

मिथुन- आज घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. इस महीने आमदनी के अच्छे आसार दिख रहे है. मानसिक समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. नौकरी करने वालो के लिए यह समय सही नही है.

सिंह- आज आमदनी के नए मार्ग खुलेंगे. मानसिक थकान आपको व्यथित करेगी. नौकरी के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा व व्यवसाय में लाभ हो सकता है. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है.

कन्या- आज नौकरी पेशा वालो के लिए यह समय अच्छा रहेगा.व्यापार करने वाले इस समय बड़ा निवेश कर सकते है.आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है.प्रेम सम्बन्ध में उल्लास रहेगा.चर्म रोग की समस्या परेशान कर सकती है.

तुला- आज दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. बातचीत में कुशलता आज आपका मजबूत पक्ष साबित होगी।आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी.

वृश्चिक- आज का दिन सामान्य रहेगा.अगर आप बहुत ज्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएं. उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को खत्म कर देंगे. मनोरंजन और सौन्दर्य में इजाफे पर जरुरत से ज्यादा वक्त न खर्च करें.

धनु- आज घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी लेकिन कुछ अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे. आपका शारीरिक स्वास्थय आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. नौकरी वालो के लिए यह समय अनुकूल नही है. व्यापार में कोई नया काम न करे. वैवाहिक जीवन में खटपट होगा.

मकर- आज नए वर्ष का पहला दिन साकारत्मक प्रयास वाला होगा. मन से बेहतर करने का वादा करेंगे.नयी आशाएं जगेगी. अपने लिए नए मापदंड बनायेंगे.लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं. आपकी आमदनी मे धीमी प्रगति रहेगी.

कुम्भ- आज मार्केटिंग की नौकरी करने वालों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं व व्यवसाय करने वाले उधारी न करे. वैवाहिक जीवन में गलतफहमी न पाले. आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की जरूरत है. योगा एवं अध्यात्म के शरण में रहें.

मीन- आज दफ्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है. खर्च पर नियंत्रण रखें अन्यथा कर्जे में डूब सकते है सांस फूलने की समस्या आपको तंग करेगी. व्यवसाय में किसी को रिस्तेदार को भागीदार न बनाये द्य नौकरी में तनाव के आसार बन रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें