12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिफल : पढें आज आपका दिन कैसा रहेगा, क्या करें और क्या न करें

सूर्योदय-05:10 सूर्यास्त-06:18 राहुकाल 12 से 3 1:30 तक। दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर दिन-बुधवार (दिन का चौघड़िया)- सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग दोपहर 01.31 से 03.00 बजे […]

सूर्योदय-05:10

सूर्यास्त-06:18

राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।

दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर

दिन-बुधवार

(दिन का चौघड़िया)-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

(रात्रि का चौघड़िया)-

संध्या 06.01 से 7.30 बजे तक उद्वेग

संध्या 07.31 से 9.00 बजे तक शुभ

रात्रि 09.01 से 10.30 बजे तक अमृत

रात्रि 10.31 से 12.00 बजे तक चर

रात्रि 12.01 से 1.30 बजे तक रोग

रात्रि 01.31 से 03.00 बजे तक काल

रात्रि 03.01 से 04.30 बजे तक लाभ

रात्रि 04.31 से 06.00 बजे तक उद्वेग

मेष- आज आपको मित्र की अच्छाइयां नजर आने लगेंगी.यदि आप का व्यापार भागीदारी में है तो मेहनत का फल जरूर मिलेगा.आज खुद का नुकसान करना समझदारी नहीं कहलाएगी. इसलिए समय की नजाकत को देखते हुए नेत्र खुले रखते हुए परिस्थितियों पर निगाह रखें.

वृष- आज अचानक धन लाभ होने की संभावना जरूर बन रही है।ब्यापार करने वालों को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी. आज किसी भी काम में विशेष जल्दबाजी न करें.

मिथुन- आपके लिए अनुकूलता बनी रहने की संभावना है.इस समय आपका संचित धन भी कम हो सकता है. आज एक बात का ख्याल यह रखें कि आप अपने स्वार्थीपन का परिचय ना दें और ना ही आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा सकते हैं.

कर्क- आज आप भाई-बहनों के लिए धन व्यय करेंगे.इसलिए दूरगामी परिणाम देखते हुए आगे बढ़े.आज आप अपने काम से फिर से परिस्थितियों को संभालने का प्रयास करेंगे और धीरे-धीरे कार्यक्षेत्र पर अपनी छवि को सुधारने में सफल हो ही जाएंगे.आज अपने लाभ के चक्कर में किसी दूसरे को मोहरा बनाएं क्योकि यही मोहरा आपके लिए उलटा पड़कर आपकी परेशानी का कारण बनेगा.

सिंह- आज आपकी आय व व्यय दोनो ही समान रुप से बने रह सकते हैं लेकिन निवेश के लिए अधिक अनुकूल है.आज आपको कोई भी बात स्पष्ट रुप से समझ नहीं आएगी.आज कारण फिजूल की बातों पर धन का व्यय आप कर सकते हैं.इससे बचे.

कन्या- आज आपका मित्र आपकी आर्थिक रुप से मदद कर सकता है आपके समक्ष जो खर्चे उभरकर सामने आएंगें उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे. आज आपकी कार्य क्षमता पर अंगुली उठाए जाने की बात अब प्रत्यक्ष रुप से सामने आ सकती है.सतर्क रहे.

तुला- आज आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभ हो जाएगा और आप धन संबंधी मामलों में राहत का अनुभव करेंगे. आज ज्यादा वाक्पटुता पर ध्यान दे अन्यथा मानसिक परेशानी हो सकती है.

वृश्चिक- आज आपकी आय में वृद्धि हो सकती है और वरिष्ठ व्यक्ति आपको आय बढ़ाने के कुछ गुण सीखाने में सहायक हो सकते हैं. आज आप अपने काम को कराने के लिए घूसखोरी का भी सहारा ले सकते हैं. किन्तु आप कुछ समय धैर्य रखें.

धनु- आज विदेशों से अपनी आय का संबंध स्थापित करने कुछ परेशानियों के बाद अच्छे परिणाम ही प्राप्त होगें. आज आवेश में आकर अथवा आवेगी होकर कोई काम ना करें और ना ही किसी तरह का निर्णय ही लें.

मकर- आज का दिन आर्थिक रुप से अधिक सुदृढ़ बना रहेगा.आमदनी में वृद्धि होती है. आपके काम में वृद्धि होगी.धार्मिक अवसरों पर यात्रा प्रवास का आयोजन होगा. आज धन मादक द्रव्यों के सेवन तथा कॉकटेल पार्टी पर भी व्यय हो सकता है.इससे बचे.

कुम्भ- आज आप नवीन योजनाओं को लागू कर के अपने व्यवसाय को एक नई दिशा प्रदान करेंगे.भाई- बंधुओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में घरेलू प्रश्नों की चर्चा होगी। आज कामकाजी महिलाओं को अपने सहयोगियों से किसी तरह का कोई पंगा नहीं लेना चाहिए.

मीन- आज आपकी एक नई पहचान स्थापित होगी.व्यवसाय के सिलसिले में आपकी भाग-दौड़ भी काफी अधिक बनी रह सकती है.व्यावहारिक अवसर पर बाहर जाएँगे।आज आप दूसरों के इस्तेमाल किए वस्त्रो को ना पहनें खासकर आप दूसरों के तौलिए का उपयोग तो बिलकुल भी ना करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें