
दिवाली को लेकर सभी जगह पटाखों का बाजार सजकर तैयार हो गया है. बाजार में कई तरह की पटाखे लोगों को लुभा रही हैं. कहीं जगमग रंगीन रोशनी वाले पटाखे हैं तो कहीं धूम - धमाके वाले. पटाखों की दुकान में लोगों की भीड़ देखते बन रही है.

मार्पकेट में आए पटाखे
इस बार बाजार में पारपंरिक पटाखों के साथ कई नए पटाखे भी आए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कई पटाखे हैं. इनमें डक शॉट, बटर फ्लाई के साथ ड्रोन पटाखा शामिल है. दुकानदारों के अनुसार इस बार पटाखों की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत का उछाल आया है.

डक शॉट वाले पटाखे
इस बार बाजार में डक शॉट वाले पटाखे आए हैं. ये पटाखें खास कर बच्चों के लिए हैं.

अनार पटाखे
इस बार बाजार में इस तरह का अनार पटाखे आए हैं. ये देखने में इतना आकर्षक है तो सोचिए इसे जलाने में कितना मजा आने वाला है.

लोगों में दिख रहा उत्साह
लोगों में पटाखे खरीदने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. पटाखो की वैराइटी इतनी ज्यादा है कि लोग कंफ्यूज हो जा रहे हैं. किसे खरीदें और किसे नहीं.

गो जमकर कर रहे खरीददारी
लोगो को ये यूनिक पटाखे काफी भा रहे हैं. लोग जमकर इसकी खरीददारी कर रहे हैं.

एक से बढ़ कर एक पटाखे
बाजार में एक से बढ़ कर एक पटाखे आए है. इनमें से कुछ इतने यूनिक है कि लोगों के बीच ये आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन पटाखों को काफी पसंद कर रहे हैं.

नए तरह के पटाखे
इस बार मार्केट में कई नए तरह के पटाखें आए हैं. जिसमें ड्रोन पटाखे भी शामिल है. ये पटाखा ड्रोन की तरह आसमान में उड़ जाएगा और एक जगह सेट होकर घूमते रहेगा.