Diwali 2023 Rangoli Design live Updates: दिवाली पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है. हर साल दिवाली अपने साथ प्यार और रोशनी लेकर आती है. दिवाली का त्योहार हो और घर के आंगन में या घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. माना जाता है कि घर के द्वार पर रंगोली बनाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप भी देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए रंगोली बनाएं. दिवाली पर घर में आने वाले हर मेहमान का ध्यान सबसे पहले रंगोली पर ही जाता है. पीकॉक, स्वास्तिक, हैप्पी दिवाली रंगोली को आप आसानी से अपने घर पर बना सकती है.
Diwali Rangoli Design LIVE: गोल डिजाइन वाली खूबसूरत रंगोली
गोल डिजाइन वाली खूबसूरत रंगोली अपने मनपसंद रंगों को चुन कर बना सकते हैं.
Diwali Rangoli Design LIVE: ऐसे बनायें पारंपरिक रंगोली
यदि आप पारंपरिक रंगोली पसंद करते हैं, तो इसके लिए आप चावल, रेत व बाजार में उपलब्ध रंगोली पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है़ं वहीं आप फूलों वाली रंगोली भी बना सकते है़ं इसके लिए अलग-अलग तरह के फूलों की पंखुड़ी एवं पत्तों से रंगोली सजा सकते है़ं वहीं चावल के पाउडर, अथवा चॉक से रंगोली का शेप डाल कर उसके बीच में दीये भी रख सकते है़ं इसके अलावा आप चाहें तो घर के प्रवेश द्वार पर चावल के घोल से अल्पना बना सकते हैं.