शुक्रवार को ईशा अंबानी पीरामल ने मुंबई में अपने आवास पर एक होली पार्टी आयोजित की, जिसमें प्रियंका चोपड़ा अपने पति और अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ पहुंची थीं. यह जोड़ी अपने सफेद और पीले रंग के पारंपरिक परिधानों में बहुत खूबसूरत लग रही थी
हुमा कुरैशी ने भी होली समारोह में शिरकत की जो सफेद पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी
वहीं पार्टी में उरी स्टार विक्की कौशल ने भी शिरकत की, सफेद शर्ट और स्काई ब्लू जींस में विक्की काफी डैशिंग लग रहे थे
इसके बादचिट्टियां कलाइयां गर्ल यानी जैकलीन फर्नांडीज ने भी पार्टी में शिरकत की, जैकलीन प्रिटेट लहंगे में चार चांद लगा रही थी
राजकुमार राव और पतरालेखा एक अच्छे मूड में थे. राजकुमार ने नीले रंग का कुर्ता चुना जिसमें काफी कूल लग रहे है.वहीं पत्रलेखा भी सफेद ड्रेस में खूबसूरत लग रही थी