16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar 2 vs Toxic Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस क्लैश पर राम गोपाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, रिलीज डे को बताया ‘जजमेंट का दिन’

Dhurandhar 2 vs Toxic Box Office Clash: मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने सोमवार को एक्स ट्वीट शेयर कर 'धुरंधर 2' बनाम 'टॉक्सिक' को सच्चाई और स्टाइलिंग की जंग कहा है. साथ ही रिलीज डे 19 मार्च को 'जजमेंट का दिन' बताया.

Dhurandhar 2 vs Toxic Box Office Clash: साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद जहां दर्शक इसके सीक्वल धुरंधर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर, सुपरस्टार यश भी अपनी मच अवेटेड फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स के साथ लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.

खास बात यह है कि दोनों ही फिल्में 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश तय माना जा रहा है. इस बड़े क्लैश पर अब मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (RGV) का रिएक्शन सामने आया है, जिसने इस क्लैश को और भी दिलचस्प बना दिया है.

धुरंधर 2 बनाम टॉक्सिक बॉक्स ऑफिस क्लैश पर RGV

सोमवार, 12 जनवरी को RGV ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा, “#Dhuroxic 19 मार्च को अल्ट्रा रियलिस्टिक सिनेमा और अल्ट्रा अनरियलिस्टिक सिनेमा के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. D कारण पर आधारित है, जिससे प्रभाव और परिणाम होता है. यह बताता है कि हिंसा की नैतिक, मनोवैज्ञानिक और राजनीतिक नींव होती है. किरदार इसलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें करना पड़ता है, इसलिए नहीं कि वे कूल दिखेंगे. यह मानता है कि दर्शक बुद्धिमान हैं जबकि T में स्टाइल लॉजिक से पहले आता है. हिंसा एटीट्यूड दिखाने के लिए मौजूद है,ज़रूरत के लिए नहीं. T मानता है कि दर्शक उत्तेजना चाहते हैं, D की तरह भावनात्मक जुड़ाव नहीं.

D गंभीर वास्तविकता का सम्मान करता है.
T गंभीरता के रूप में फैंटेसी बेचता है.
D बेचैन करता है.
T प्रभावित करने की कोशिश करता है.
D का नायक इंसान है. वह असफल हो सकता है, गलत अनुमान लगा सकता है, खून बह सकता है, बूढ़ा हो सकता है. उसकी शक्ति सीमित और प्रासंगिक है.

T का नायक बुलेटप्रूफ पैदा हुआ है. कहानी उसके “अल्ट्रा कूल फैक्टर” की रक्षा के लिए पीछे मुड़ जाती है. दुनिया उसकी पूजा करने के लिए मौजूद है.”

19 मार्च को ‘जजमेंट डे’ बताया

आखिर में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “#धुरोक्सिक सिनेमा में एक निर्णायक पल हो सकता है जहां दर्शक भक्त बनना बंद कर दें, और बुलेटप्रूफ मर्दानगी का मजाक उड़ाएं, यह साबित करते हुए कि उन्हें अब भगवान नहीं, बल्कि सिर्फ ऐसे इंसान चाहिए जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकें. या फिर इसका उल्टा भी हो सकता है..यह सिर्फ भगवान और दर्शक ही जानेंगे.

आइए 19 मार्च को पता लगाते हैं #धुरोक्सिक जजमेंट डे.”

दोनों फिल्मों की जरूरी डिटेल्स

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर है, जिसमें यश के साथ नयनतारा, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी और रुक्मिणी वसंत अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म KGF 2 के बाद यश की बड़े पर्दे पर वापसी है.

वहीं, आदित्य धर की निर्देशित धुरंधर 2 रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी को और गहराई से दिखाएगी. फिल्म में अक्षय खन्ना के रहमान डकैत के खिलाफ संघर्ष और लयारी पर कब्जे की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. सीक्वल में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी अपनी भूमिकाओं में लौट रहे हैं.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Box Office Collection Day 5: 5वें दिन द राजा साब’ कंगाल हुई या मालामाल? 100 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ सलमान-अक्षय के रिकॉर्ड टूटे

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel