Makar Sankranti Bollywood Songs: भारतीय त्योहारों की बात हो और बॉलीवुड का जिक्र न आए, ऐसा संभव नहीं. मकर संक्रांति या उत्तरायण जैसे पर्व, जो पतंगबाजी, उमंग और नए आरंभ का प्रतीक हैं, उन्हें हिंदी सिनेमा ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पर्दे पर उतारा है. खुले आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें, ढोल-नगाड़ों की धुन और खुशियों से भरा माहौल- इन सबको बॉलीवुड के गीतों ने अमर बना दिया है.
मकर संक्रांति पर बनी फिल्मों के ये गाने सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि भारतीय संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक उत्सवों की झलक भी दिखाते हैं. ऐसे ही कुछ आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग आज भी संक्रांति की प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा बने हुए हैं.
‘उड़ी उड़ी जाए’– रईस
यह गीत गुजरात के उत्तरायण पर्व की जीवंत तस्वीर पेश करता है. सामूहिक पतंगबाजी, गरबा और उत्सव के रंग इस गाने को संक्रांति के माहौल से जोड़ देते हैं. यह गीत आज भी त्योहारों पर खूब बजाया जाता है.
‘ढील दे, ढील दे दे रे भैया’ – हम दिल दे चुके सनम
यह गाना बॉलीवुड में पतंगबाजी का प्रतीक माना जाता है. गुजराती संस्कृति, पारिवारिक माहौल और रोमांस का संगम इस गीत को मकर संक्रांति से जोड़ता है.
‘मांझा’ – काय पो चे!
पतंग की डोर के सहारे यह गीत दोस्ती, सपनों और सामाजिक बदलाव की कहानी कहता है. युवाओं के बीच यह गीत आज भी खासा लोकप्रिय है.

