16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makar Sankranti Bollywood Songs: मकर संक्रांति के जश्न में घोलें संगीत की मिठास, सुनें ये खास बॉलीवुड गाने

Makar Sankranti Bollywood Songs: मकर संक्रांति के मौके पर बॉलीवुड के पतंगबाजी गीत त्योहार की रौनक बढ़ा देते हैं. रंगीन पतंगों, उत्साह और संगीत से भरे ये आइकॉनिक सॉन्ग भारतीय संस्कृति और सिनेमा का खूबसूरत संगम दिखाते हैं और संक्रांति की प्लेलिस्ट को खास बनाते हैं.

Makar Sankranti Bollywood Songs: भारतीय त्योहारों की बात हो और बॉलीवुड का जिक्र न आए, ऐसा संभव नहीं. मकर संक्रांति या उत्तरायण जैसे पर्व, जो पतंगबाजी, उमंग और नए आरंभ का प्रतीक हैं, उन्हें हिंदी सिनेमा ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पर्दे पर उतारा है. खुले आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें, ढोल-नगाड़ों की धुन और खुशियों से भरा माहौल- इन सबको बॉलीवुड के गीतों ने अमर बना दिया है.

मकर संक्रांति पर बनी फिल्मों के ये गाने सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि भारतीय संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक उत्सवों की झलक भी दिखाते हैं. ऐसे ही कुछ आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग आज भी संक्रांति की प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा बने हुए हैं.

‘उड़ी उड़ी जाए’– रईस

यह गीत गुजरात के उत्तरायण पर्व की जीवंत तस्वीर पेश करता है. सामूहिक पतंगबाजी, गरबा और उत्सव के रंग इस गाने को संक्रांति के माहौल से जोड़ देते हैं. यह गीत आज भी त्योहारों पर खूब बजाया जाता है.

‘ढील दे, ढील दे दे रे भैया’ – हम दिल दे चुके सनम

यह गाना बॉलीवुड में पतंगबाजी का प्रतीक माना जाता है. गुजराती संस्कृति, पारिवारिक माहौल और रोमांस का संगम इस गीत को मकर संक्रांति से जोड़ता है.

‘मांझा’ – काय पो चे!

पतंग की डोर के सहारे यह गीत दोस्ती, सपनों और सामाजिक बदलाव की कहानी कहता है. युवाओं के बीच यह गीत आज भी खासा लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें: Talwiinder: कौन हैं चेहरा छुपाने वाले सिंगर तलविंदर? दिशा पटानी के साथ दिखने के बाद क्यों मचा शोर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel