10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगल पर घर बनाने का ख्वाब देखने वालों में 44 भारतीय शामिल

लंदन : मंगल ग्रह पर एक तरफ के सफर जाने के 705 आकांक्षियों में 44 भारतीयों के नाम शामिल हैं. यह सफर 2024 में होना है. नीदरलैंड स्थित गैर सरकारी संगठन ‘मार्स वन’ ने ऐलान किया कि दुनिया भर के 353 लोगों के नाम मंगल पर सबसे पहले बसने वालों के चयन कार्यक्रम से हटा […]

लंदन : मंगल ग्रह पर एक तरफ के सफर जाने के 705 आकांक्षियों में 44 भारतीयों के नाम शामिल हैं. यह सफर 2024 में होना है. नीदरलैंड स्थित गैर सरकारी संगठन ‘मार्स वन’ ने ऐलान किया कि दुनिया भर के 353 लोगों के नाम मंगल पर सबसे पहले बसने वालों के चयन कार्यक्रम से हटा दिए गए. ‘जिंदगी में एक बार के अवसर’ नामक इस कार्यक्रम में शामिल लोगों की संख्या अब 705 रह गई है. इनमें 44 भारतीय शामिल हैं. भारतीय लोगों में 27 पुरुष और 17 महिलाएं हैं.

मंगल पर जाने के इच्छुक लोग दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, पुणे और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों से आते हैं. इस सफर के लिए 140 से अधिक देशों के लोगों ने आवेदन किया था. पहले चरण में 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों के आवेदन आए थे. अब शेष बचे लोगों का साक्षात्कार ‘मार्स वन’ की चयन लेगी. संगठन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोरबर्ट क्राफ्ट ने कहा, ‘‘हम अगले चरण की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस दौर में हम अपने उन उम्मीदवारों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे जो इस तरह के साहसी सफर पर जाने के आकांक्षी हैं.’’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel