10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand : रघुवर दास सरकार का अनूठा कीर्तिमान, लिम्का बुक में दर्ज होगा Skill Summit 2018

रांची : निजी कंपनियों में लोगों को रोजगार देने के झारखंड सरकार के अनूठे अभियान को जबर्दस्त सफलता मिली है. 25,000 लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य के साथ स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने वाले ‘स्किल समिट2018’ के लिए 11 जनवरी को 2 बजे तक 56,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इनमें से […]

रांची : निजी कंपनियों में लोगों को रोजगार देने के झारखंड सरकार के अनूठे अभियान को जबर्दस्त सफलता मिली है. 25,000 लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य के साथ स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने वाले ‘स्किल समिट2018’ के लिए 11 जनवरी को 2 बजे तक 56,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इनमें से 26,542 लोगों को कंपनियों ने सेलेक्ट कर लिया है. इन्हें 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस) को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रदान नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

जिन लोगों को सेलेक्ट कर लिया गया है, उनका विवरण झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाईटी (जेएसडीएमएस) की वेबसाईट पर उपलब्ध है. वेबसाईट के मुताबिक, 31 सेक्टर की 1966 कंपनियों ने 26,542 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें कौशल विकास योजना के तहत 24 जिलों के 42 सेंटर्स पर ट्रेनिंग दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें : रांची में कराची के अजमल कमाल, भारतीय साहित्यकारों की रचना से पाकिस्तान का करा रहे परिचय

सेलेक्ट किये गये रांची के अभ्यर्थियों की बात करें, तो यहां से 5503 लोगों का चयन किया गया है. इन्हें न्यूनतम 5,500 रुपये और अधिकतम 1,45,000 रुपये वेतन मिलेंगे. रांची की पूजा कुमारीकेलिए वी-वन इंडिया (V-One India) ने 1.45 लाख रुपये वेतनतयकिया है. 1,45,000 रुपये का वेतन पाने वाली पूजा रांची की इकलौती अभ्यर्थी हैं. उनके बाद दूसरा सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले शख्स हैं मोहम्मद इसराईल अख्तर. मेडगल्फ ने उनके लिए 35,000 रुपये वेतन तय किये हैं.

इसी तरह झारखंड कोलफील्ड ने शिवशंकर कुमार यादव को 32,00 रुपये में, तो अल जाबिर कंपनी ने मोहम्मद आमिर मिर्जा को 32,000 रुपये के मासिक वेतन पर अपने यहां नौकरी दी है. रांची से बड़ा पैकेज पाने वालों में प्रशांक मणि और मोहम्मद अख्तर भी शामिल हैं, जिन्हें 30,000 रुपये वेतन मिलेंगे. ‘मोमेंटम झारखंड’ के तहत आयोजित होने वाले ‘स्किल समिट 2018’ में चुने गये अभ्यर्थियों को शुक्रवार को खेलगांव के हरबंश टाना भगत स्टेडियम में मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं नियुक्ति पत्र देंगे.

इसे भी पढ़ें : IN PICS Ranchi Bandh LIVE : आदिवासी, मूलवासी संगठनों ने कहा, मुख्यमंत्री को बर्खास्त करो, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

रांची में नौकरी के लिए जिन लोगों का चयन किया गया है, उनमें 282 लोग ऐसे हैं, जिनका वेतन 16,000 से 35,000 रुपये के बीच है. 15,000 रुपये या उससे अधिक वेतन पाने वाले 22 लोग हैं,जबकि 4हीलोग हैं, जिनका वेतन 14,000 से 14,500 रुपये के बीच है. 13 लोगों को 13,500 से 13,728 रुपये तक वेतन मिलेंगे. 321 लोगों को 12,000 रुपये या इससे अधिक वेतन मिलेगा. 4,368 लोगऐसेभी हैं,जिनका वेतन 12,000 रुपये से कम होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel