आप 12वीं पास हैं, तो आपके पास सरकारी नौकरी के कई मौके हैं. भारतीय रेलवे और आर्मी में कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास हैं, तो भारतीय रेलवे दे रहा है नौकरी करने का मौका
आप 12वीं पास हैं, तो भारतीय रेलवे आपको सरकारी नौकरी करने का मौका दे रहा है. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) ने 12वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य अभ्यर्थी इसके लिए 12 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
स्टाफ नर्स, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट लोको पायलट, टेक ग्रेड-तृतीय (सिग्नल), टिकट एग्जामिनर, गुड्स गार्ड, जूनियर इंजीनियर (सिग्नल) समेत अन्य पद हैं.
कुल पदों की संख्या-307
आयु सीमा-न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. इन पदों पर चयन के दौरान डिप्लोमा और स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
नौकरी करने का स्थान-ऑल इंडिया
ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पते पर भेजें. पता है-Principal, North Central Railway College Tundla, District-Firozabad(UP), Pin – 283204.
अंतिम तिथि-12 अक्टूबर 2017
चयन प्रक्रिया-कंप्यूटर आधारित टेस्ट, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, चिकित्सकीय परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन में उनका प्रदर्शन के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
आवेदन शुल्क-किसी भी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
सैलरी-5200-20,200 रुपये प्लस ग्रेड पे 1900/2800 एवं 9300-34,800 रुपये प्लस ग्रेड पे 4600/4200
विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.nwr.indianrailways.gov.in से ले सकते हैं.
भारतीय सेना ज्वाइन करना है, तो आर्मी भर्ती रैली के लिए आवेदन कीजिये
भारतीय सेना ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आर्मी भर्ती रैली आपको यह मौका दे रहा है. इसके लिए12वीं पास होना जरूरी है. योग्य अभ्यर्थियों से कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. 7 अक्टूबर 2017 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
पद का विवरण-सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट
भर्ती रैली
23 अक्टूबर से 4 नवंबर 2017 तक भर्ती रैली केरल के कोझिकोड में आयोजित की जायेगी.
आयु सीमा-न्यूनतम आयु 17 वर्ष 06 महीने और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए
शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. चयन में स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
नौकरी करने का स्थान- कोझीकोड (केरल)
ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रख लें.
अंतिम तिथि-07 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया-शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, शारीरिक मापन परीक्षण, मेडिकल और प्रवेश परीक्षा के आधार पर योग्य अभ्यर्थी चयनित किये जायेंगे.
योग्यता-10 + 2 पास विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ अनिवार्य विषयों में न्यूनतम 40% अंक और कुल या बीएससी डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिये,
फिजिकल स्टैंडर्ड
ऊंचाई – 165 सेमी
वजन – 50 किलोग्राम
छाती – 77 सेमी, एएनएफ 5 सेमी एक्सपेंशन
सैलरी-23,000 रुपये प्रति माह
आवेदन शुल्क-किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नहीं देना है.
आवेदन करने से पूर्व विस्तृत जानकारी इस आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से जरूर ले लें.

