मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी ट्रेन
पटना : मोकामा-पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते मधुपुर व आनंद विहार के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है. मधुपुर से नयी हमसफर का परिचालन 15 फरवरी और आनंद विहार से 21 फरवरी से किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि आनंद विहार से प्रत्येक गुरुवार व मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी.
ट्रेन संख्या 12236 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को शाम 4:55 बजे खुलेगी और कानपुर, इलाहाबाद के रास्ते रात्रि 2:20 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 3:43 बजे बक्सर, 4:40 बजे आरा, 5:35 बजे पटना, 7:04 बजे मोकामा, 8:10 बजे किऊल, 9:30 बजे झाझा और 10:07 बजे जसीडीह रुकते हुए 11:05 बजे मधुपुर पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 12235 मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 5:40 बजे खुलेगी. इसके बाद शाम 6:08 बजे जसीडीह, शाम 7:25 बजे झाझा, 8:18 बजे किऊल, 8:49 बजे मोकामा, रात्रि 10:10 बजे पटना, रात्रि 11:13 बजे आरा, रात्रि 12:13 बजे बक्सर और रात्रि 2:20 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए शनिवार की सुबह 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
अब हफ्ते में दो दिन चलेगी राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस
राजेंद्र नगर और इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 19313/19314 राजेंद्र नगर-इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के फेरे में बढ़ोतरी की गयी है. अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बदले दो दिन चलेगी. राजेंद्र नगर से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार और इंदौर से प्रत्येक सोमवार व बुधवार को खुलेगी. इंदौर स्टेशन से बुधवार से ही फेरे बढ़ा दिये गये हैं. राजेंद्र नगर से छह फरवरी से शुरू की जायेगी. इसके अलावा 19320-19321 राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय और दिन पर चलती रहेगी.
वरोरा में रुकेगी पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
पटना व पूर्णा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 17609/17610 पटना–पूर्णा–पटना एक्सप्रेस का नागपुर और माजरी स्टेशनों के बीच वरोरा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है. ट्रेन संख्या 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस वरोरा स्टेशन रात्रि 9:45 बजे पहुंचेगी और 9:46 बजे खुलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस वरोरा स्टेशन रात्रि 1:59 बजे पहुंचेगी और 2:00 बजे खुलेगी.
