पटना : बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद से राजनीतिक जुबानी जंग लगातार जारी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हमलावर बने हुए हैं. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मित्रों, क्या हत्या जैसे संगीन जुर्म में आरोपित मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बैठने का नैतिक अधिकार है, जहां केस ही सीएम वरसेज स्टेट ऑफ बिहार हो ? लालू यहीं नहीं चुप बैठते हैं, नीतीश के मंत्रिमंडल में 75 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामला दर्ज, जैसी खबर के मीडिया में चलने पर उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि काले दाग धोने के लिए ही तो आजमाये हुए डिटर्जेंट का प्रयोग करना शुरू किया है.
नीतीश बताओ मंडल कमीशन लागू करवाने मे तुम्हारा क्या रोल था? मैंने व शरदजी ने संघर्ष किया इसे लागू करवाने के लिए क्या-2 किया तुम क्या जानते हो pic.twitter.com/unxaYeZbxK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 1, 2017
गुजरात में आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, लालू ने लिखा है कि अरे भैया, तुम लोग क्यों अंतरात्मा को चैलेंज कर रहे हो ? अंतरात्मा को तुम लोग कुर्सी आत्मा समझ लिए हो का. लालू ने आगे लिखा है कि नीतीश ने अलग शुरूआत ही कुर्मी चेतना रैली से की थी. हिम्मत है तो इसे नकारे, मैंने तो अपने जीवन में कभी किसी यादव रैली में भाग नहीं लिया. उन्होंने आगे लिखा है कि नीतीश ने मंडल और सामाजिक न्याय के दौर में भी भाजपाईयों के इशारे पर अलग राह पकड़कर दलितों और पिछड़ों की गोलबंदी रोकने का प्रयास किया था.
नीतीश ने मंडल और सामाजिक न्याय के दौर में भी भाजपाईयो के इशारे पर अलग राह पकड़कर दलितों और पिछड़ों की गोलबंदी रोकने का प्रयास किया था।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 1, 2017
लालू ने लिखा है कि नीतीश बताओ मंडल कमीशन लागू करवाने में तुम्हारा क्या रोल था? मैंने व शरद जी ने संघर्ष किया इसे लागू करवाने के लिए क्या-2 किया तुम क्या जानते हो नीतीश, तुम मेरे मास बेस से परेशान, हैरान और अति महत्वाकांक्षी होने के कारण ही तुम मंडल छोड़ कमंडल पकड़ लिए थे.
नीतीश ने अलग शुरुआत ही "कुर्मी चेतना रैली" से की थी।हिम्मत है तो इसे नकारें, मैंने तो अपने जीवन में कभी किसी यादव रैली में भाग नहीं लिया
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 1, 2017
यह भी पढ़ें-
VIDEO : खुले में शौच से मुक्ति को लेकर DM बने जुनूनी, 667 लोग हिरासत में, अभियान पर उठ रहा सवाल !

