19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मात्र 990 रुपये में SAMSUNG बदलेगा मोबाइल की टूटी स्क्रीन

बेंगलुरु : सैमसंग इंडिया ने अपने स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए टूटी मोबाइल स्क्रीन किफायती कीमत में बदलने की विशेष पेशकश की है.कंपनी का कहना है इस ऑफर के तहत आप अपने फोन की टूटी स्क्रीन बदलवा सकते हैं. इसमें ग्राहक को टूटी स्क्रीन बदलने के लिए केवल 990 रुपये देने होंगे. इसी हफ्ते मिलने लगेगा […]

बेंगलुरु : सैमसंग इंडिया ने अपने स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए टूटी मोबाइल स्क्रीन किफायती कीमत में बदलने की विशेष पेशकश की है.कंपनी का कहना है इस ऑफर के तहत आप अपने फोन की टूटी स्क्रीन बदलवा सकते हैं. इसमें ग्राहक को टूटी स्क्रीन बदलने के लिए केवल 990 रुपये देने होंगे.

इसी हफ्ते मिलने लगेगा जियोफोन, 60 लाख फोन की हो चुकी है बुकिंग

कंपनी का कहना है कि यह पेशकश 21 सितंबर से 21 अक्तूबर 2017 के अवधि तक के लिए है..गौरतलब है कि सैमसंग के स्मार्टफोन का बाजार में जबर्दस्त पैठ है. ग्राहक देशभर में सैमसंग के आउटलेट स सैमसंग शॉप, ई – स्टोर व अन्य ई – कामर्स पोर्टल में जाकर स्क्रीन बदल सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक सैमसंग केवल टूटे स्क्रीन वालों के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध है. स्क्रैच वाले स्क्रीन में सैमसंग यह सुविधा नहीं देती. वहीं प्रोडक्ट एक्टिवेशन के सात दिन के अंदर ही स्क्रीन बदला जा सकता है.

किन स्मार्टफोन की स्क्रीन बदली जा सकेगी

S Series: S8+, S8, S7 edge, S7, S6 edge + , S6 edge, S6.

Note Series: Note 8, Note 5, Note 5 Dual

A Series: A7 2017, A5 2017, A9 Pro, A7 2016 and A5 2016

C Series: C9 Pro and C7 Pro

J Series: J7 Pro, J7 Max, J7 Prime , J5 Prime, J7 Nxt, J7 2015, J7 2016, J5 2016, J2 (2016) and J2Pro.

TAB: Tab S3, Tab A, Tab E, Galaxy J Max and Tab S2

On Series: On 8, On Max and On Nxt 64GB

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel