2026 Honda CB125R: Honda ने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पॉपुलर एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल CB125R का अपडेटेड मॉडल 2026 मॉडल ईयर (MY26) के लिए पेश कर दिया है. इस बार कंपनी ने बाइक के मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसे चार नये कलर ऑप्शन्स के साथ और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. नये कलर्स के कारण यह बाइक खासकर यंगस्टर्स और पहली बार राइडिंग शुरू करने वाले राइडर्स के लिए और भी स्टाइलिश बन गई है. बता दें, CB125R एक 125cc स्ट्रीट बाइक है, जो अपने स्लीक डिजाइन, आसान हैंडलिंग और प्रीमियम हार्डवेयर के लिए जानी जाती है. शुरुआती राइडर्स के बीच यह इसलिए भी पसंद की जाती है, क्योंकि इसमें पावर, सेफ्टी और कम्फर्ट का बेहतरीन बैलेंस मिलता है.
2026 के लिए नये कलर ऑप्शंस
MY26 अपडेट का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इस बाइक के चार नये शेड्स, जिसमें Mat Rock Gray, Mat Lucent Silver Metallic, Zefiro Blue Metallic और Mat Pearl Diaspro Red शामिल हैं. ये नये कलर्स राइडर्स को अपनी बाइक को पर्सनल स्टाइल के अनुसार चुनने की आजादी देते हैं. साथ ही मोटरसाइकिल की आधुनिक और प्रीमियम अपील को भी बढ़ाते हैं.
किसी तरह का मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया
Honda का कहना है, कि CB125R, 2024 और 2025 में यूरोप की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकिलों में से एक रही है और ये नये कलर ऑप्शंस उसकी पॉपुलैरिटी को आगे भी बनाए रखने में मदद करेंगे. वहीं, नये कलर्स के अलावा बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है, जो कि कई राइडर्स के लिए अच्छी खबर है. CB125R पहले से ही एक भरोसेमंद और सिद्ध मैकेनिकल सेटअप पर चलती है, इसलिए Honda ने इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ न करते हुए इसकी स्टेबल परफॉर्मेंस को बरकरार रखा है.
Honda CB125R में मिलता है सिंगल-सिलेंडर इंजन
Honda CB125R में 124.9cc का DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 10,000 rpm पर 14.7 bhp की पावर और 11.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है. इसकी पावर डिलीवरी ऐसी है, कि शहर में रोजमर्रा की कम्यूटिंग हो या वीकेंड राइड, बाइक हर कंडीशन में बैलेंस और आसानी से कंट्रोल होने वाला परफॉर्मेंस देती है. वहीं, इसमें 41mm Showa SFF-BP USD फ्रंट फोर्क्स, रेडियल-माउंटेड 4-पिस्टन Nissin फ्रंट ब्रेक कैलिपर, 296mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क और IMU-बेस्ड ABS जैसे हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं. यह सेटअप नये राइडर्स को बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल, ज्यादा स्टेबलिटी और सड़क पर अधिक आत्मविश्वास देता है.
यह भी पढ़ें: Honda SP 125 vs Hero Glamour: 125cc सेगमेंट की असली भिड़ंत में कौन पड़ा भारी?
यह भी पढ़ें: Splendor Xtec vs Freedom 125: कौन सी बाइक आपके लिए पैसा वसूल?

