मोहाली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा सरकार द्वारा ली गयी नोटबंदी के फैसले को एक बार फिर गलत बताया. मनमोहन सिंह इंडियन बिजनेस स्कूल (आइएसबी) लीडरशिप समिट में बोल रहे थे. मनमोहन सिंह ने कहा कि तकनीकी या आर्थिक रुप से नोटबंदी की कोई जरुरत नहीं थी. सिंह ने कहा कि कुछ लातिन अमेरिकी देशों को छोड़ दें तो किसी भी लोकतांत्रिक देश में नोटबंदी सफल नहीं रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

