10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का दावा : जीएसटी से 8 महीनों में वसूली गयी 7.41 लाख करोड़ रुपये की रकम

नयी दिल्ली : पिछले साल जुलार्इ महीने में एक देश एक कर की तर्ज पर लागू की गयी वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से वसूली गयी रकम पर सरकार ने शुक्रवार को दावा किया है कि उसने अगस्त, 2017 से मार्च, 2018 तक करीब 7.41 लाख करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. शुक्रवार को वित्त […]

नयी दिल्ली : पिछले साल जुलार्इ महीने में एक देश एक कर की तर्ज पर लागू की गयी वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से वसूली गयी रकम पर सरकार ने शुक्रवार को दावा किया है कि उसने अगस्त, 2017 से मार्च, 2018 तक करीब 7.41 लाख करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्विटर पर किये गये ट्वीट में इस बात का दावा किया है. पिछले साल जुलार्इ महीने की शुरुआत में ही लागू की गयी इस कर प्रणाली के बाद केंद्र और राज्यों के क्रमश: उत्पाद शुल्क एवं वैट सहित बहुत से कर जीएसटी में समा गये हैं.

वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा कि जीएसटी से 2017-18 की अगस्त-मार्च की अवधि में कुल कर संग्रह 7.19 लाख करोड़ रुपये रहा. जुलाई 2017 के कर संग्रह को शामिल करने पर 2017-18 में कुल जीएसटी संग्रह अस्थायी तौर पर 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी ) से प्राप्त 1.19 लाख करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी ) से मिले 1.72 लाख करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के 3.66 लाख करोड़ रुपये (जिसमें आयात से 1.73 लाख करोड़ रुपये भी शामिल) और उपकर से प्राप्त 62,021 करोड़ रुपये (जिसमें आयात पर उपकर के 5,702 करोड़ रुपये ) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः जीएसटी अब एक जुलाई से, बोले जेटली- वसूली का अधिकार केंद्र के पास

वित्त मंत्रालय ने इसके आगे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि अगस्त-मार्च की अवधि के दौरान औसत मासिक जीएसटी संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा. 2017-18 के आठ महीनों में राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 41,147 करोड़ रुपये दिये गये हैं. जीएसटी कानून के तहत इस नयी कर व्यवस्था के कारण पांच साल तक राज्यों के राजस्व में गिरावट की भरपाई केंद्र करेगी. इसके लिए विलासिता और अहितकर उपभोक्ता वस्तुओं पर विशेष उपकर लागू किया गया है.

मंत्रालय के ट्वीट के अनुसार, राजस्व हानि की गणना के लिए 2015-16 की कर आय को आधार बनाते हुए उसमें सालना औसत 14 फीसदी की वृद्धि को सामान्य संग्रह माना गया है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले आठ महीने में प्रत्येक राज्य के राजस्व में कम घटी है और यह औसतन 17 प्रतिशत रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel