21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: पीएम मोदी से मिलीं महबूबा कहा- पत्थरबाजी और गोली के माहौल में बातचीत संभव नहीं

जम्मू : कश्मीर में बिगड़े हालातों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा है कि सिंधु जल संधि से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई न कोई कदम उठाया जाएगा. हमने पीएम पर […]

जम्मू : कश्मीर में बिगड़े हालातों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा है कि सिंधु जल संधि से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई न कोई कदम उठाया जाएगा. हमने पीएम पर दबाव डाला कि सिंधु जल संधि से हमें बड़ा नुकसान होता है, इसकी भरपाई के लिए उपाय किया जाए.

महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक माहौल बनाना है जिससे हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत हो सके. पहले हमें माहौल संभालने दीजिए , क्योंकि पत्थरबाजी और गोली के माहौल में बात नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा कि इलेक्शन में कम मतदान होने, हमारे गठबंधन के बारे में और कश्मीर के हालात से बाहर निकलने के बारे में पीएम से बात हुई.

जम्मू कश्मीर सरकार बर्खास्त हो, राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : स्वामी

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी और भाजपा मिलकर अपनी आंतरिक समस्याओं को दूर करेंगे. बातचीत से ही सारे रास्ते निकल सकते हैं. बातचीत से ही भाजपा और पीडीपी में गठबंधन हुआ. वाजपेयी जी की पॉलिसी से मोदी जी हमेशा सहमत रहे हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी और महबूबा की मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि राज्य में लगातार पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी बढ़ रही है. अटकलें तो यहां तक लगायी जा रही हैं कि केंद्र सरकार जल्द ही कोई फैसला ले सकता है और राज्य में राज्यपाल शासन तक लग सकता है.

महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया संदेश, कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए ‘वाजपेयी पथ’ पर ही आगे बढ़ें

इस खबर के इतर भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा है कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन वाली सरकार ‘‘अच्छा काम’ कर रही है और राज्य में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. राज्य इकाई के अध्यक्ष का यह बयान जम्मू कश्मीर के बिगडते हालात के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने और दोनों पार्टियों के बीच संबंध तल्ख होने के बाद आया है.

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक गठबंधन का सवाल है, तो सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. पीडीपी भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है. प्रत्येक व्यक्ति अपना काम कर रहा है. शर्मा ने कल यहां पत्रकारों से कहा,‘‘मुख्यमंत्री रोजना के कामों में मसरुफ हैं. यही हाल मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री का है. कोई तनाव नहीं है.

हिंदुत्व के नाम पर सक्रिय ‘अतिवादी तत्वों’ पर अंकुश लगे : महबूबा

भाजपा विधायक रवीन्द्र रैना ने उम्मीद जताई कि मोदी और महबूबा के बीच बैठक कश्मीर में कानून व्यवस्था के बेहतर हालात सुनिश्चत करने तथा शांति बहाल करने के साथ विकास कार्यो को गति देने की दिशा में सकारात्मक परिणाम देंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel