नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को महिलाओं पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सीओए प्रमुख विनोद राय ने दी.निलंबन के कारण पांड्या और राहुल कल से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों क्रिकेटरों की ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में की गयी आपत्तिजनक टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था. उन्हें सिडनी में शनिवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिए टीम में भी नहीं चुना गया था. प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ‘‘पांड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित किया गया है.’
महिला विरोधी टिप्पणी पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हुए ट्रोल, मांगी माफी, कही ये बात
पांड्या और राहुल विवाद में बोले कोहली, महिलाओं पर अनुचित टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है टीम

