डुमरांव:बिहारकेडुमरांव में गुरुवार की रात शौच के लिए निकली एक शादीशुदा युवती के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. घटना कोरानसराय थाना क्षेत्र की मुंगाव पंचायत स्थित नहर रोड के एक खेत के समीप बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर दो अन्य आरोपित भागने में सफल रहे.
घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने पीड़िता के फर्द बयान पर चार युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. आरोपितों में मुंगाव पंचायत के मुखिया का पुत्र भी शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे पीड़िता अपनी चचेरी बहन के साथ शौच करने के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान चार युवक दोनों को उसे अपने गिरफ्त में ले लिया, लेकिन पीड़िता की चचेरी बहन किसी तरह से हाथ छुड़ा कर भागने में सफल रही.
वहीं युवकों द्वारा पीड़िता को जबरन नहर के बगल स्थित एक गेहूं के खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी चचेरी बहन ने जैसे ही परिजनों को दी. परिजन खोजबीन में जुट गये और इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. जबकि दो अन्य फरार हो गये.
पीड़िता व आरोपित एक ही गांव के बताये जाते हैं. पीड़िता ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में चार युवकों को नामजद आरोपि त बनाया है. दर्ज बयान के अनुसार आरोपितों में मुंगाव पंचायत के मोतीसाबाद गांव निवासी मुखिया वशिष्ठ सिंह यादव का पुत्र रंजीत कुमार यादव, उपेंद्र यादव का पुत्र पवन कुमार उर्फ लकडु यादव, वीर बहादुर यादव का पुत्र राकेश यादव और दावथ थाना के जगदरा गांव निवासी लाल मोहर यादव के पुत्र जितेंद्र यादव शामिल हैं. पुलिस ने घटनास्थल से पवन कुमार और राकेश कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है.
शादी में शामिल होने आयी थी पीड़िता
गैंगरेप की शिकार शादीशुदा पीड़िता अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आयी थी. छह मई को चचेरी बहन की बरात आने वाली है, जिसकी तैयारी में परिजन जुटे हैं.

