बक्सर: तीन देवरों ने अपनी ही भाभी से अवैध संबंध बनाना चाहा. जब भाभी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की और घर से निकाल दिया. वहीं मामले में पीड़िता ने महिला थाने में पति समेत ससुर-सास ननद तथा तीन देवरों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़िता के आवेदन के अनुसार उत्तर प्रदेश के भरौली गांव निवासी हबीब कुरैशी की पुत्री की शादी नया भोजपुर के रहनेवाले मंजूर कुरैशी के पुत्र जमाल कुरैशी के साथ 22 मार्च को हुई थी. शादी में लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था. बावजूद इसके शादी के बाद से ही विवाहिता को 52 इंच के टीवी तथा एक लाख रुपये नगद देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जब मांग पूरा नहीं हुई तो विवाहिता के तीन देवरों ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की.
यहां तक कि एक रात उसके ससुर ने उसे उसके देवर रशीद कुरैशी के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. काफी चीखने चिल्लाने पर उसके ससुर ने उसे कमरे से बाहर निकाल कर पीटा एवं घर से बाहर निकाल दिया. वहीं किसी तरह अपने ननिहाल में जाकर शरण ली. अगले सुबह उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उसके परिजन विवाहिता को लेकर महिला थाने पहुंचे, जहां विवाहिता के पति ससुर सास शहजादी बेगम, ननद परी खातून, देवर सिराज कुरैशी, रशीद कुरैशी एवं महताब कुरेशी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें… दूल्हे की ज्यादा उम्र देखकर भड़की दुल्हन, शादी से किया इन्कार

