मुंबई : जोधपुर की एक ट्रायल कोर्ट ने दो दशक पुराने हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया. सजा सुनाते वक्त जोधपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. आरोपी दुष्यंत सिंह भी जोधपुर कोर्ट पहुंचा. शिकार के दौरान वह उस जिप्सी में मौजूद था, जिसे सलमान शिकार के लिए ले गये थे. सुबह 10 बजे सीजेएम देव कुमार खत्री कोर्ट पहुंचे. इसी बीच सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता भी कोर्ट पहुंचीं. दोनों बहनों का फोन कोर्ट के बाहर जमा करा लिया गया.
सलमान खान को सजा होने से गमगीन हैं ऐश्वर्या की सास जया बच्चन, जानें…!
सुनवाई के दौरान सलमान सहित अन्य आरोपियों ने आरोपों को खारिज किया. कोर्ट ने काला हिरण शिकार केस में सलमान को दोषी करार दिया. बाकी सभी आरोपी बरी कर दिये गये. सलमान को पांच साल की सजा सुनायी गयी, जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया. सलमान खान को सजा मिलते ही उनकी दोनों बहनें रो पड़ीं. वहीं, बिश्नोई समाज ने सजा पर खुशी जतायी. इससे पहले सीजेएम देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सलमान खान बने कैदी नंबर 106, रात में खायी बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल
सलमान खान की जन्मस्थली इंदौर के प्रशंसकों में मायूसी
सलमान को काला हिरण शिकार मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाये जाने के बाद सलमान की जन्मस्थली इंदौर में उनके प्रशंसक मायूस हो गये. सलमान खान फैंस क्लब के प्रमुख युवराज मंडलोई ने कहा कि कानून सबके लिये बराबर है और हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं. हालांकि, हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि सलमान को राजस्थान की ऊपरी अदालत से मामले में जल्द से जल्द राहत मिले. मंडलोई ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि सलमान मामले में बरी हो जायेंगे. हमने जश्न की तैयारी भी कर ली थी. सलमान खान फैंस क्लब में करीब 425 सदस्य हैं, जो बॉलीवुड सितारे की हर नयी फिल्म देखने एक साथ सिनेमाघर जाते हैं.
सलमान ने खायी बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल
सलमान खान को गुरुवार को पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद सीधा जेल भेज दिया गया. वहां उनके बॉडीगार्ड्स ने शर्ट और टीशर्ट्स दी. वह शुक्रवार से जेल की ड्रेस पहनेंगे. गुरुवार को दिन में सलमान को पत्तागोभी की सब्जी, रोटी और दाल दी गयी, लेकिन उन्होंने खाना नहीं खाया. रात में उन्हें बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल खाने को दी गयी. जेल में बाहर से खाना मंगाना मना है. सूत्रों के मुताबिक जोधपुर जेल में सलमान खान को किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं दी गयी हैं. बैरक में एसी, कूलर जैसी कोई सुविधाएं नहीं है.
सलमान खान के कंधों पर टिका है बाजार का 400-600 करोड़ : व्यापार विश्लेषक
सलमान पर है 600 करोड़ का दांव
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल कैद की सजा सुनाते ही पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया. एक झटके में फिल्म जगत के करोड़ों रुपये फंस गये. विश्लेषकों के मुताबिक सलमान पर फिल्म इंडस्ट्री के 400-600 करोड़ रुपये लगे हुए हैं. सलमान की मुख्य भूमिका वाली ‘रेस-3’ की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है. कारोबार विश्लेषक कोमल नाहटा के मुताबिक, रेस-3 में जो कुछ भी बचा है उसे जल्द पूरा करना होगा. सलमान बड़ी सफलता की गारंटी देते हैं. गिरीश वानखेड़े ने कहा कि यह इंडस्ट्री के लिये बड़ा झटका है क्योंकि एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सलमान फिल्म जगत के लिये एक ब्रांड के तौर पर बेहद लोकप्रिय हैं.
बिश्नोई समाज की महिलाएं हिरण को मानती हैं संतान
राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोगों में हिरण को लेकर खासा प्रेम है. यहां के पुरुषों को जंगल के आसपास कोई लावारिस हिरण का बच्चा या हिरण दिखता है, तो वह उसे घर पर लेकर आते हैं. बच्चों की तरह उनकी सेवा करते हैं. महिलाएं अपना दूध हिरण के बच्चों को पिलाती हैं. वे एक मां का पूरा फर्ज निभाती हैं. पिछले 500 सालों से यह समाज इस परंपरा को निभाता आ रहा है.
सलमान ने पहले मारी गोली, फिर रेता गला
1998 में काला हिरण मामले का अहम गवाह हरीश दुलानी पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया. कुछ दिनों से वह फरार था. हालांकि, वह भारत में ही थे. दुलानी ने बताया कि सलमान और उनके साथियों ने 26 और 28 सितंबर, 1998 को शिकार किया. सलमान गाड़ी चला रहे थे. काला हिरण देख सलमान ने बंदूक निकाली. पहला फायर किया, लेकिन हिरण बच गया. फिर दूसरा फायर किया और हिरण घायल हो गया. उसके बाद सलमान ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी. गवाही देने के बाद उसे धमकियां मिलने लगीं. वह जोधपुर छोड़कर कुछ समय के लिए बाहर छिप गया. 19 अक्तूबर, 2016 को वह पुन: सामने आया और गवाही दी.
वन अधिकारी ललित बोरा ने दर्ज कराया केस
15 अक्तूबर, 1998 को वन अधिकारी ललित बोरा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में सलमान खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायी थी. अभियोजन पक्ष की ओर से 51 गवाह की सूची कोर्ट में पेश की गयी थी.

