Sholay The Final Cut Trailer: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म शोले एक बार फिर दर्शकों के सामने नए अंदाज में लौटने वाली है. करीब 50 साल पहले रिलीज हुई यह फिल्म अब 4K रिस्टोर्ड वर्जन में बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज की जा रही है. इसके नए वर्जन का ट्रेलर अब सामने आ चुका है, जिसे देखकर फैन्स बहुत खुश हो गए है. फिल्म को इस बार डॉल्बी 5.1 साउंड और बेहतरीन 4K क्वालिटी के साथ पेश किया गया है, ताकि नई पीढ़ी भी इस आइकॉनिक कहानी को आधुनिक सिनेमाई अनुभव के साथ महसूस कर सके. 12 दिसंबर को यह फिल्म एक बार फिर थिएटर्स में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
फिल्म की स्टारकास्ट
ट्रेलर को ‘सिप्पी फिल्म्स’ ने यूट्यूब पर रिलीज किया है. कुछ ही घंटों में इसे हजारों व्यूज मिल गए है. ट्रेलर में अमिताभ बच्चन (जय), धर्मेंद्र (वीरू), संजीव कुमार (ठाकुर साहब), हेमा मालिनी (बसंती), जया बच्चन (राधा) और अमजद खान (गब्बर सिंह) एक बार फिर उसी जीवंतता के साथ पर्दे पर नजर आते हैं, जिसने 70 के दशक में दर्शकों को दीवाना बना दिया था. ट्रेलर में जय-वीरू की दोस्ती और उनकी नोक-झोंक के सीन हैं, जो हमेशा की तरह दिल को छू जाते हैं. दोनों की कैमिस्ट्री, जबरदस्त एक्शन और गब्बर सिंह से उनका टकराव आज भी उतना ही रोमांच देता है.
धर्मेंद्र और असरानी को श्रद्धांजलि
हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के हल्के-फुल्के रोमांटिक सीन और गब्बर सिंह की धमकी भरी आवाज ट्रेलर को फिर से नॉस्टैल्जिक बना देते हैं. ट्रेलर देखते ही ऐसा लगता है जैसे दर्शक 1975 के दौर में वापस लौट आए हों. हाल ही में धर्मेंद्र और असरानी के निधन ने फैन्स को भावुक कर दिया था. ऐसे समय में ‘शोले: द फाइनल कट’ का ट्रेलर उनके शानदार करियर और योगदान को एक खूबसूरत श्रद्धांजलि देता है. अपनी पहली रिलीज के समय शोले ने तुरंत कमाल नहीं किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि यह लगातार 5 साल थिएटर्स में चलती रही.

