Dhurandhar Box Office Records: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन-ड्रामा, अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में थी और अब क्रिटिक्स व दर्शकों दोनों से मिल रहे मजबूत रिस्पांस ने इसकी कमाई को और भी मजबूती दी है.
रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की दमदार स्टारकास्ट वाली यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसियों की दुनिया को बड़े पैमाने पर दिखाती है. मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ का सीधा असर फिल्म की ओपनिंग पर दिखा और धुरंधर ने पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई करते हुए 2025 की 35 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, इसने रणवीर सिंह की कई पिछली फिल्मों के डे 1 कलेक्शन को भी मात दे दी है. आइए अब पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और ओपनिंग रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
धुरंधर की ओपनिंग डे कमाई

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने पहले दिन शाम 6 बजे तक 17.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. यह आंकड़ा बिना नाइट शोज के है, जिससे यह साफ है कि फाइनल फिगर और भी बड़ा हो सकता है.
महज पहले दिन ही फिल्म ने 2025 की कई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.
2025 की 35 फिल्मों को दी मात
नीचे उन फिल्मों की लिस्ट है जिनके ओपनिंग कलेक्शन को धुरंधर ने आराम से पछाड़ दिया:
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- परम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपये
- कुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपये
- सन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपये
- धड़क 2- 3.65 करोड़ रुपये
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख रुपये
- मालिक- 4.02 करोड़ रुपये
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपये
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपये
- मां- 4.93 करोड़ रुपये
- सितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपये
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़ रुपये
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपये
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रुपये
- जाट- 9.62 करोड़ रुपये
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 1.10 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 लाख रुपये
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़ रुपये
- लवयापा- 1.25 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़ रुपये
- आजाद- 1.50 करोड़ रुपये
- फतेह- 2.61 करोड़ रुपये
- देवा- 5.78 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 80 लाख रुपये
- जॉली एलएलबी 3- 12. 5 करोड़ रुपये
- बागी 4- 12 करोड़ रुपये
अब फिल्म का अगला बड़ा टारगेट है अजय देवगन की रेड 2 की 19.25 करोड़ ओपनिंग, जिसे नाइट शोज के बाद पार किए जाने की पूरी उम्मीद है
रणवीर सिंह की इन फिल्मों के ओपनिंग रिकॉर्ड टूटे
धुरंधर ने रणवीर सिंह की कई फिल्मों के शुरुआत के रिकॉर्ड तोड़ दिए:
- गुंडे – 16.1 करोड़
- बाजीराव मस्तानी – 12.81 करोड़
- 83 – 12.13 करोड़
- RRKPK – 11.1 करोड़
- दिल धड़कने दो – 10.53 करोड़
- बेफिक्रे – 10.35 करोड़
- पद्मावत – 5 करोड़
रणवीर सिंह की यह ओपनिंग उनके करियर की टॉप ओपनिंग्स में शुमार होती जा रही है.

