Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सांप ने एक बकरी को दबोचकर रखा है. बकरी सांप के चंगुल में इतनी बुरी तरह फंसी है कि वह हिल भी नहीं पा रही है. इस दौरान बकरी का मालिक अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर उसे सांप की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश करता वीडियो में दिखाई देता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप बकरी के शरीर पर लिपटा हुआ है, जिससे बकरी का हिल पाना भी मुश्किल हो गया है. वहीं थोड़ी दूरी पर बकरी का मालिक खड़ा होता है. जैसे ही उसकी नजर दर्द से तड़पती बकरी पर पड़ती है, वह तुरंत उसके पास पहुंचता है. व्यक्ति आकर बकरी से लगभग दो हाथ की दूरी पर खड़ा हो जाता है. वह बकरी को बचाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ अपनाता है. वह एक मोटा प्लास्टिक का पाइप लेता है और उसमें सांप को घुसाने की कोशिश करता है. शुरू में 2-3 बार सांप अपना सिर हटा लेता है, लेकिन अंत में किसी तरह बकरी का मालिक सांप को पाइप में डालकर बकरी की जान बचा लेता है.
यह भी पढ़े: Viral Video : सांप होगा अपने घर में, बंदर ने नाग को पकड़कर गले में लपेटा

