Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नाग सांप और बंदर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को मंकी विद स्नैक नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया जिसे लोग अपने वॉल पर लगातार शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसपर कमेंट करने से यूजर खुद को रोक नहीं पा रहे है. आप भी देखें इस वीडियो को.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में?
वीडियो में एक बंदर नजर आ रहा है जिसके पीछे एक नाग सांप फन फैलाए दिख रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बंदर ने नाग को कहीं से पकड़कर लाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सांप की पूंछ बंदर के हाथ में है. पूंछ पकड़कर बंदर आराम से बैठ जाता है. इसके बाद बंदर के पीछे नाग फन फैलाकर बैठ जाता है. यदि यह किसी आदमी के साथ होता तो वह डर जाता और भाग खड़ा होता.
यह भी पढ़ें : Viral Video: नहीं रोक पाएंगे हंसी! कोमोडो का हो गया मोय-मोय, हाथ आया शिकार मुंह नहीं लगा
वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि बंदर पीछे मुड़ता है और अपने दोनों हाथों से सांप को उठा लेता है. वह इतने में ही नहीं रुकता. सांप को उठाकर बंदर गले में लपेट लेता है. इसके बाद भी सांप चुपचाप रहता है. वह बंदर को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता.
यूजर कर रहे हैं लगातार कमेंट
इस वायरल वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतने खतरनाक सांप को बंदर ने गले में क्यों लपेटा? दूसरे यूजर ने लिखा कि सांप कह रहा है कि मैं तो मजाक कर रहा था. एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों जंगल के दोस्त हैं.

