Viral Video : डाॅल्फिन एक ऐसा जीव है, जो इंसानों की तरह भावनाओंं को समझते हैं. इसी वजह से उन्हें ट्रेंड करना आसान होता है. कई जगहों पर डाॅल्फिन इंसानों से संपर्क बनाते दिख जाते हैं. अब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक डाॅल्फिन एक महिला और उसके बच्चे से प्यार दिखाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में डाॅल्फिन बच्चे को आराम से पानी में सैर कराकर लाता है और बच्चे को मां के पास वापस छोड़ देता है.
बच्चे को अपनी पीठ पर बैठाकर सैर कराती है डाॅल्फिन
वायरल वीडियो में डाॅल्फिन पहले महिला को किस करती है, फिर वह महिला उससे प्यार जताती है. उसके बाद डाॅल्फिन उसके बच्चे को अपनी पीठ पर बैठाकर पानी में सैर कराकर लाती है. बच्चा डाॅल्फिन की पीठ पर बैठकर बहुत खुश हो रहा है. डाॅल्फिन उसे तेज रफ्तार से पानी की सैर कराती है और सुरक्षित उसे मां की गोद में पहुंचा देती है.
Dolphin takes the child for a ride pic.twitter.com/UjbFoC8gnD
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 29, 2025
वीडियो पर आ रहे हैं सुंंदर कमेंट
डाॅल्फिन और बच्चे के वायरल वीडियो पर लोग अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं. कई लोग तो डाॅल्फिन का वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें डाॅल्फिन लोगों के साथ इमोशनल रिएक्शन दिखा रही है. वह बेहतरीन तरीके से लोगों से संवाद कर रही है. कई लोग डाॅल्फिन के व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.
मछली नहीं समुद्री स्तनधारी जीव है डाॅल्फिन
डाॅल्फिन एक स्तनधारी समुद्री जीव है, जो हवा में सांस लेते हैं और अपने जैसे जीवित बच्चों को जन्म देते हैं. डाॅल्फिन में कई तरह की भावनाएं भी मौजूद होती हैं, जिसकी वजह से वे इंसानों की भावनाओं को समझ जाती हैं. आमतौर पर डाॅल्फिन समुद्र में रहती है, लेकिन कुछ नदियों और झीलों में भी रहती हैं.
ये भी पढ़ें : Viral Video : एक ही पंजे में उठाया बड़ी सी मछली, शिकारी बाज का हुनर देखिए
Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

