Viral Video : सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता सड़क पर पड़े अपने मृत साथी को जगाने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं और सोशल मीडिया पर इसे दिल तोड़ देने वाला नजारा बताया जा रहा है.वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कुत्ता फुटपाथ पर पड़े अपने साथी के पास बैठा है, जो बेहोश या शायद मर चुका है. कुत्ता बार-बार उसे अपनी नाक और पंजे से छूकर जगाने की कोशिश करता है. वह रोता है और उसकी आवाज में गहरा दर्द साफ सुनाई देता है. यह नजारा देखकर साफ पता चलता है कि जानवरों के दिल में भी इंसानों की तरह गहरी भावनाएं होती हैं, जो उन्हें अपने साथियों से जोड़ती हैं. देखें वायरल वीडियो आप भी.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता बार-बार अपने साथी को हिलाकर जगाने की कोशिश करता है, लेकिन दूसरा कुत्ता कोई रिएक्शन नहीं देता. यह दृश्य साबित करता है कि जानवरों के दिल में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं और वे भी अपने अपनों के बिछड़ने पर दुखी होते हैं. इस भावुक वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @dineshprethiv_tn91 ने शेयर किया है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं और तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन है यह कपड़ा! एक कदम भी नहीं रेंग सकता, यकीन न हो तो देख लें वीडियो

