15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन है यह कपड़ा! एक कदम भी नहीं रेंग सकता, यकीन न हो तो देख लें वीडियो

Viral Video: वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सांप माइक्रोफाइबर कपड़े पर बिल्कुल आगे नहीं बढ़ पा रहा है. तमाम कोशिश के बाद भी वह एक ही जगह है, आगे नहीं बढ़ पा रहा है. वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सांप माइक्रोफाइबर कपड़े पर रेंग नहीं सकते. सत्यता की परख के लिए वीडियो में एक सांप को माइक्रोफाइबर की सतह पर फिसलते और रेंगने में नाकाम होते देखा जा सकता है. यह दृश्य देखकर लोग न सिर्फ अचरज कर रहे हैं, बल्कि कई यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं कि क्या वाकई सांप माइक्रोफाइबर पर नहीं रेंग सकता है. इस वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

एक ही जगह फिसल रहा सांप

वीडियो में एक सफेद रंग का सांप दिखाई दे रहा है. जिसे एक वेलवेट कलर के माइक्रोफाइबर कपड़े पर छोड़ दिया गया है. सांप उस खास कपड़े पर रेंग कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है. लेकिन सांप बार-बार फिसल जाता है. वह स्थिर पकड़ बनाने में असमर्थ दिखता है और माइक्रोफाइबर की चिकनी सतह पर बेबस नजर आता है. इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स हैरान हैं. चट्टानों, मिट्टी या पेड़ों पर आसानी से रेंगने वाला सांप एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर रेंगने या फिर आगे बढ़ने में पूरी तरह असमर्थ दिखाई दे रहा है.

क्या हो सकता है कारण?

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सांप माइक्रोफाइबर कपड़े पर बिल्कुल आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसका कारण हो सकता है कि सांप बिना पैरों वाला सरीसृप प्रजाति हैं, जो अपने शरीर के स्केल्स और मांसपेशियों के संकुचन के जरिए रेंगता है. स्केल्स जमीन से घर्षण पैदा करते हैं, जो सांपों को आगे बढ़ने में मदद करते हैं. लेकिन माइक्रोफाइबर के अत्यधिक चिकना और रेशेदार होने के कारण घर्षण को कम कर देता है. जिसके कारण सांप को इसपर सही पकड़ नहीं मिल पाती है, वो चलने में असमर्थ हो जाता है. सारी चीजे वायरल वीडियो के मुताबिक बताई जा रही है.

वायरल हो रहा वीडियो

माइक्रोफाइबर कपड़े पर रेंगने की कोशिश करते सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. अब तक वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है. कई लोगों ने अचरज जताते हुए कई तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा ‘वह भी हममें से अधिकांश लोगों की तरह ही महसूस करता है – मैं जा रहा हूं, धिक्कार है. मैं कहीं क्यों नहीं पहुंच पा रहा हूं?’ एक अन्य यूजर ने हंसता हुआ इमोजी के साथ लिखा ‘तो माइक्रोफाइबर सांपों के लिए ट्रेडमिल की तरह है.’ सोशल मीडिया पर इस रोचक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel